बलिया : फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज चलाने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज संचालित करने वाले शख्स को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले उसके फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज का भंडाफोड़ हुआ था।
बलिया : फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज चलाने वाला शख्स गिरफ्तार

बलिया, एजेंसी। । पुलिस ने फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज संचालित करने वाले शख्स को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले उसके फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज का भंडाफोड़ हुआ था।

बीते गुरुवार को दादर आश्रम पीजी काॅलेज सिकन्दरपुर रामपुर कटराई के निकट बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल काॅलेज के नाम चल रहे व फर्जी पैरामेडिकल काॅलेज के 670 बड़ा पोस्टर, 630 विजिटिंग कार्ड, 252 बड़ा पम्फलेट, 610 छोटा पम्पलेट, क्रमांक एक से 100 तक फीस रसीद व 96 प्रवेश फार्म बरामद हुआ था। जिसके आधार पर सिकन्दरपुर थाने पर धारा 419 व 420 के तहत प्रबंधक मनोज कुमार व अन्य के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

पुलिस ने मामले की तहकीकात करने के बाद शनिवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने मुखबिर की सूचना पर मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी अवराइ थाना भीमपुरा को गिरफ्तार लिया। उसके पास से फर्जी तरीके से चल रहे बाबा हरदेव नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज रामपुर कटराई से सम्बन्धित चार पोस्टर, तीन विजिटिंग कार्ड, सात छोटा पम्पलेट व नौ बड़े पम्फलेट बरामद किया गया है। उसे लखनापार चट्टी के पास से पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमें में धारा 467, 468 व 471 की वृद्धि कर दी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in