बलिया : मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लगाया 24-25 जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप

ballia-minister-upendra-tiwari-alleges-kidnapping-of-24-25-district-panchayat-members
ballia-minister-upendra-tiwari-alleges-kidnapping-of-24-25-district-panchayat-members

बलिया, 30 जून (हि. स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ गई है। जहां योगी सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने चौबीस से पच्चीस जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया। वहीं, सपा उम्मीदवार आनंद चौधरी के पिता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा से सुप्रिया यादव और समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी उम्मीदवार हैं। नामांकन के बाद से ही दोनों खेमों ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। बुधवार को मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि चौबीस से पच्चीस जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर के प्रदेश तथा देश के अन्य हिस्सों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य रामनाथ भारती को भी लेकर ये लोग गए थे। वापस आकर रामनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि मैं सप्ताह भर से जिले में हूं। कई अन्य जिला पंचायत सदस्यों के परिजन भी हमसे यही बात कह रहे। परिजनों का कहना है कि उनके साथ भी ऐसा ही सलूक हो रहा। कई लोगों ने तहरीर भी दी है। मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में समाजवादी पार्टी की दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। उधर, भाजपा के आरोपों पर सपा उम्मीदवार आनंद चौधरी के पिता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोग धनबल और सत्ता के बल पर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। अनावश्यक रूप से पुलिस द्वारा कुछ जिला पंचायत सदस्यों के परिजनों पर दबाव डाला जा रहा है। किसी भी जिला पंचायत सदस्य का कोई परिवार शिकायत नहीं कर रहा। उन्हें पता है कि उनका भाई, बेटा और पति कहां हैं। कहा कि कई थानों में की गई शिकायतें फर्जी पायी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in