ballia-crowd-of-devotees-in-bhrigu-area-on-mauni-amavasya-two-lakhs-took-a-dip-of-faith-till-eight-o39clock
ballia-crowd-of-devotees-in-bhrigu-area-on-mauni-amavasya-two-lakhs-took-a-dip-of-faith-till-eight-o39clock

बलियाः मौनी अमावस्या पर भृगु क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़, आठ बजे तक दो लाख ने लगाई आस्था की डुबकी

बलिया, 11 फरवरी (हि. स.)। मौनी अमावस्या पर भृगु नगरी बलिया में गुरुवार को पवित्र गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। शुभ फल की प्राप्ति के लिए गंगा घाट से लेकर भृग व बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर तक दर्शन-पूजन के लिए भारी भीड़ देखी गई। आस्थावानों ने गंगा स्नान के बाद दान कर पुण्य कमाया। जिले में कोटवा नारायणपुर से लेकर मांझी घाट तक तड़के से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक से लोगों के कदम गंगा घाटों की ओर चल पड़े। सर्द हवाओं के साथ गलन भरी ठंड के बावजूद सुबह आठ बजे तक लगभग दो लाख लोग डुबकी लगा चुके थे। हालांकि, चटख धूप निकलने के साथ गंगा की तरफ लोगों का रेला और भी बढ़ गया। वहीं, पवित्र सरयू में भी स्नान करने के लिए तड़के ही प्रारंभ हो गया था। सिकंदरपुर क्षेत्र के कठौड़ा समेत अन्य घाटों पर लोगों ने स्नान कर दान-पुण्य किया। शहर के भृगु मंदिर व बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने तेल, तिल, सूखी लकड़ी, कपड़े, गर्म वस्त्र व कम्बल दान किए। कइयों ने तो शुभ फल की प्राप्ति के लिए दूध, चावल, खीर, मिश्री व बताशा भी दान किया। अनुमान है कि दोपहर तक बलिया में करीब पांच लाख लोग मौनी अमावस्या पर श्रद्धा की डुबकी लगाएंगे। गंगा व सरयू में स्नान के लिए भारी भीड़ को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह व कोतवाल विपिन सिंह घाटों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in