bajrang-inter-college-defeated-badokhar-khurd-became-champion-of-divisional-volleyball
bajrang-inter-college-defeated-badokhar-khurd-became-champion-of-divisional-volleyball

बजरंग इंटर कालेज को हरा, बड़ोखर खुर्द बनी मंडलीय वालीबाल की चैम्पियन

बांदा, 25 फरवरी (हि.स.)। रायफल क्लब में आयोजित मंडलीय वालीबाल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने आज प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में हजारों दर्शकों के सम्मुख धड़कने रोक देने वाले मुकाबले हुए।हाई वोल्टेज मुकाबले के तीसरे सेट में बडोखर खुर्द ने 25 -22 से सेट से बजरंग इंटर कालेज को हराकर चमचमाती हुई विजेता ट्राफी जीतकर मंडलीय वालीबाल चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। सेमीफाइनल में चार टीमों गोयरा मुगली, आदर्श बजरंग इटंर कालेज, पड़वार तथा बड़ोखर खुर्द ने जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में जहां आदर्श बजरंग इटंर कालेज ने गोयरा मुगली को 25-16 तथा 25-14 से वहीं बड़ोखर खुर्द की टीम ने पड़वार की अनुभवी टीम को 25-21 तथा 25 -18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुँच गया जहां आदर्श बजरंग इटंर कालेज की टीम ने कपिल देव सिंह तोमर, राहुल शुक्ला तथा विक्रम कुमार के जबर्दस्त खेल की बदौलत जहां पहला सेट 25-21 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में बडोखर खुर्द के नवोदित तथा अनुभवी खिलाड़ियों के जबर्दस्त तालमेल की वजह से एवं अभिषेक सिंह चौहान, मो. जीशान, महेश गर्ग एवं शिवम दुबे के जुझारू खेल की बदौलत आदर्श बजरंग इटंर कालेज को 25-16 से शिकस्त दी। इसके बाद तीसरे निर्णायक सेट में दोनों टीमों के मध्य एक-एक अंक के लिए जबर्दस्त मुकाबला हुआ जहां दोनों टीमों के डिफेंस लाईन ने कमाल का प्रदर्शन किया। जहां एक ओर रामबहादुर, अजय तथा रजनीश ने बंजरग के लिये वहीं दूसरी तरफ रोहित, उदितराज एवं मोनू ने बड़ोखर खुर्द के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। आखिरकार इस हाई वोल्टेज मुकाबले के तीसरे सेट में बडोखर खुर्द ने 25 -22 से सेट ही नहीं बल्कि चमचमाती हुई विजेता ट्राफी जीतकर मंडलीय वालीबाल चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मीकांत राजपूत ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्राफियों के साथ आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस आयोजन के संयोजक जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव फैयाजुददीन तथा पूर्व खिलाड़ी जफर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। रेफरी की भूमिका रामबहादुर उर्फ बब्बन, अमित सिंह, सुनील सिंह गौतम, सुधीर पांडे तथा संचालन एवं कमेंट्री का दायित्व डा. इन्द्र वीर सिंह ने निभाया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in