सावन के दूसरे सोमवार को खुलेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
सावन के दूसरे सोमवार को खुलेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

सावन के दूसरे सोमवार को खुलेगा बाबा विश्वनाथ का दरबार

-सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक शिवभक्त शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर दर्शन कर सकेंगे वाराणसी, 12 जुलाई (हि.स.)। कोविड संकट काल में गहराते संक्रमण के खतरे के बावजूद सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दरबार शिवभक्तों के लिए खुलेगा। रविवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दरबार शिवभक्तों के लिए प्रात: पांच बजे से रात दस बजे तक खुलेगा। उन्होंने निर्देश जारी कर बताया कि मंदिर प्रत्येक सोमवार को प्रात: पांच बजे से शुक्रवार रात्रि दस बजे तक खुला रहेगा। शुक्रवार रात 10:00 बजे के बाद से लेकर शनिवार, रविवार मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक ऐसे ही जारी रहेगी। बताते चले प्रदेश शासन के निर्देश पर सावन के पहले सोमवार को भी मंदिर खुला रहा। वहीं नगर के अन्य शिवालय बंद रहे। बाबा दरबार में शिवभक्तों को मुंह पर मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर सैनिटाइज होने के बाद ही जाने दिया जायेगा। पिछले सोमवार को मंदिर में मैदागिन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 के पांचो पांडव प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया गया। जहां से श्रद्धालु रानी भवानी उत्तरी होते हुए गर्भ गृह के पूर्वी द्वार पर दर्शन कर दूसरे मार्ग से बाहर निकलते रहे। दूसरा मार्ग गेट नंबर 4 छत्ता द्वार है जिसमें श्रद्धालु बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से प्रवेश करते हुए गर्भगृह के उत्तरी दरवाजे पर दर्शन करते हुए पुनः उसी दरवाजे से बाहर श्रृंगार गौरी की तरफ से वापस आयेंगे। तीसरा मार्ग बांस फाटक से आने वाले श्रद्धालु ढुंढिराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए अभी मुक्तेश्वर द्वार से प्रवेश कर गर्भगृह के दक्षिणी दरवाजे पर बाबा का दर्शन कर हनुमान मंदिर द्वार से होते हुए नंदू फारिया गली से बाहर निकलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in