azamgarh-crash-caused-by-sinking-approach-of-bridge-over-tamsa-river
azamgarh-crash-caused-by-sinking-approach-of-bridge-over-tamsa-river

आजमगढ़ : तमसा नदी पर बने पुल का एप्रोच धंसाने से मचा हडकंप

आजमगढ़, 13 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित सिधारी में तमसा नदी पर स्थित पुल का एप्रोच धंस जाने से शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। आनन-फानन में पीडब्ल्युडी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोड को बंद कर दिया। एप्रोच के ध्वस्त होने में सबसे बड़ी लापरवाही जलकल विभाग की सामने आयी। पानी की पाइप लाइन लिकेज के कारण पुल का एप्रोच धंसना बताया जा रहा है। शहर के सिधारी मोहल्ला स्थित शारदा तिराहे के पास तीन दशक पहले तमसा नदी पर पुल का निर्माण कराया गया था। निर्माण के समय ही पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे लेकिन उस समय इस पर ध्यान नहीं दिया गया। इस पुल से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। मऊ जाने वाले सारे वाहन इसी पुल से होकर गुजरते हैं। पुल का एप्रोच शनिवार को दूसरी बार टूट गया। अधिकारियों के मुताबिक पुल के एप्रोच के नीचे ही जलकल विभाग की पाइप लाइन गयी है। पाइप लाइन करीब एक सप्ताह पूर्व फट गयी थी। जिससे पानी के प्रेशसर से एप्रोच की मिट्टी कट कर नदी में गिर रही थी। इसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों और लोक निर्माण विभाग ने जलकल विभाग से की लेकिन कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे जलकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की नींद नहीं टूटी। जिससे पुल के एप्रोच की मिट्टी नीचे कट गयी और शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे आचानक पुल पर बनी सड़क धंस गयी। अच्छा यह था कि समय पुल पर ट्रैफिक नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। आनन-फानन में मौके पर जलकल, पीडब्ल्युडी के अधिकारी और पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने पुल को बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया। पीडब्ल्यूडी सड़क की मरम्मत कराने में जुट गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 दिनों से जलकल का पाइप लाइन फटा हुआ है विभाग को जानकारी दी गयी थी लेकिन विभाग ने पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया। विभाग खुद किसी बड़े हादसे का इंतजार था। लोक निर्माण विभाग के जेई अरुण यादव का कहना है कि पुल से सटा जो पाइप लाइन जल निगम की जा रही है, वह फट गई है जिससे डैमेज हो गया है। उसकी फीलिंग कराकर नगर पालिका को नोटिस भेजा जाएगा कि वह अपने पाइप लाइन को सही करें या फिर बंद कर दें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in