जन्म प्रमाण पत्र केस में आजम खान फैमिली दोषी करार, अखिलेश ने कहा- 'आजम खान मुसलमान हैं...'डराने का चल रहा खेल

Fake Birth Certificates Case: सपा के कद्दावर नेता आजम खान, तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर बुधवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में न्यायालय से दोषी करार।
Fake Birth Certificates Case
Fake Birth Certificates Case

कन्नौज, (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आजम खान, तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर बुधवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में न्यायालय का फैसला आने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है।

अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी आजम खान के साजिश कर रही है

अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आजम खान के ऊपर लगातार इसी तरह का हमला हो रहा है। बड़ी साजिश की वजह से उनके साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाए गए अधिकारी उनके साथ साजिश पहले दिन से कर रहे हैं। अखिलेश बुधवार को पूर्व विधायक स्वर्गीय अनिल दोहरे को श्रद्धासुमन अर्पित करने कन्नौज पहुंचे थे।

सपा अध्यक्ष ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें। इस सियासी साजिश के खिलाफ इंसाफ के कई दरवाजे खुले हैं। सपा अध्यक्ष ने आगे बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पर्यावरण की एनओसी में सरकार पैसे लूट रही है और बीजेपी के नेताओं को एनओसी की जरूरत ही नहीं। जिस तरह से जीरो टॉलरेंस बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को है कि वो किसी को भी पीट सकते हैं, कानपुर में व्यक्ति को इतना मारा इतना मारा कि उसकी आंख की रोशनी चली गई।

बीजेपी ने किया है कलाम साहब अपमान

उन्होंने कहा कि बताओ डेंगू जैसी बीमारी का इलाज नहीं है इनके पास, बीजेपी के लोग सपना दिखा रहे हैं कि हम विश्व गुरु बनेंगे। डेंगू का मच्छर काट ले तो जान चली जा रही है और लोग अस्पताल में एक बेड पर दो पड़े हुए हैं। बीजेपी को लगता है कि सोलर प्लांट का काम कलाम साहब ने यादवों के गांव में किया है, अरे सोची ही नहीं पा रहे, इतनी ही बुद्धि है उनके क्या करें। कलाम साहब राष्ट्रपति रहे उनका उद्घाटन किया हुआ प्लांट बंद कर दिया। क्या उम्मीद करोगे इनसे, ये देश बदलेंगे? जो राष्ट्रपति का अपमान करते हैं उनसे बड़ा ढोंगी नहीं हो सकता कोई।

अखिलेश ने लगाया बीजेपी पर आरोप

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी लोगों ने इस बार इतनी तैयारी कर ली है कि भाजपा के लोगों को बुरी तरह हराएंगे। बताओ आपने बीजेपी ने क्या काम किया? कन्नौज तिर्वा फोर लेन सड़क बनाई, क्या फ्लाईओवर बनाया? क्या अस्पताल ठीक कर दिया? क्या डायल 100 ठीक कर दिया?

दो जन्म प्रमाण पत्र केस में आजम खान फैमिली दोषी करार

उल्लेखनीय है कि दो फर्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर (एमपी-एमएलए) कोर्ट ने बुधवार को आजम खान, तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम को 7—7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदण्ड भी लगाया है। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले की भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में गंज थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें सपा नेता आजम खाप और उनकी पत्नी डाॅ. तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया था। रामपुर पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इस मामले की उत्तर प्रदेश से बाहर सुनवाई के लिए आजम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन मुकदमे की उत्तर प्रदेश से बाहर सुनवाई कराने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इस मामले में 04 साल बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.