ayushman-pakhwada-up-to-24-of-the-identified-beneficiaries-will-be-made-cards-free
ayushman-pakhwada-up-to-24-of-the-identified-beneficiaries-will-be-made-cards-free

आयुष्मान पखवाड़ा: चिह्नित लाभार्थियों के 24 तक निःशुल्क बनाये जायेंगे कार्ड

बस्ती, 10 मार्च (हि.स.)। जनपद में 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा के तहत चिह्नित लाभार्थियों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। पहले कार्ड बनाने के लिए तीस रुपये लिये जाते थे। बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि सभी 14 विकास खण्ड क्षेत्रों में प्रति-दिन चार से 5 ग्राम पंचायतों में कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, कोटेदार, लेखपाल को निर्देश प्रदान किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। इसके लिए पहले 30 रुपये का फीस लगता था लेकिन अब इसे निःशुल्क कर दिया गया है। इस कार्ड से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का इलाज निःशुल्क करवा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान मे आयुष्मान मित्र की भी तैनाती की गई है। कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा माइक्रोप्लान के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in