auraiya-yogi-government-ready-for-third-wave-of-corona---swatantradev-singh
auraiya-yogi-government-ready-for-third-wave-of-corona---swatantradev-singh

औरैया : कोरोना की तीसरी लहर के लिए योगी सरकार तैयार - स्वतंत्रदेव सिंह

औरैया, 16 जून (हि.स.)। कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद तीसरी चुनौती से लड़ने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न हो, इसके लिए पहले से ही प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की कोताही न बरती जाएं। बच्चों के लिए खतरनाक बताई जा रही तीसरी लहर से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बुधवार को दिवंगत सदर विधायक रमेश दिवाकर के फार्म हाउस पर परिजनों का ढांढस बंधाने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यह बातें कही। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जिले में शुरू हुई सुगबुगाहट पर उन्होंने कुछ खास नहीं बाेला। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब पता लग जाएगा। करीब 15 मिनट रुकने के बाद स्वतंत्रदेव सिंह इटावा के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को कोविड की तीसरी लहर के लिए सजग किया गया है। छोटे व बड़े बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल में बनने वाली यूनिट व संसाधनों की रिपोर्ट जिलेवार मांगी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकारी की नजर है। सभी जनप्रतिधियों से एक-एक स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने की अपील की गई है। जिले में भाजपा अध्यक्ष के आगमन की सूचना पर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट रहा। फार्म हाउस पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एसडीएम रमेश यादव सहित चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in