औरैया : चुनाव आयोग ने जताया भरोसा तो पुलिस ने थमाया पाबंदी का फरमान

auraiya-the-election-commission-expressed-confidence-that-the-police-gave-a-decree-of-ban
auraiya-the-election-commission-expressed-confidence-that-the-police-gave-a-decree-of-ban

औरैया, 24 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव ड्यूटी तो दूसरी तरफ से पुलिस द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने का नोटिस। आखिर इस जगह कौन-सही कौन गलत यह कहना बड़ा मुश्किल है लेकिन इस दो तरफा कार्यवाही से पेशे से अध्यापक मिन्नत उल्ला बड़े ही आहत में पड़ गए है। उनका कहना है कि पुलिस को उन पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्हें अपराधियों की श्रेणी में देखती है। जबकि चुनाव आयोग लगभग 26 वर्ष से उन पर भरोसा जताते हुए अनवरत चुनाव करवाने की जिम्मेदारी ला सौंपता चला आ रहा है। तो फिर आखिर पुलिस का भरोसा उन पर क्यों नहीं कर रही है। जबकि न ही उन पर कोई आपराधिक मुकदमे दर्ज है और न ही उनका विवादों से कोई नाता है। पुलिस के इस नोटिस के बाद अध्यापक मिन्नत उल्ला यह शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कह रहे है। इस संबंध में शिक्षक मिन्न उल्ला ने बताया कि इससे पूर्व भी जिला प्रशासन द्वारा एक चुनाव के दौरान उन्हें लाल कार्ड थमाया गया था। जिसकी शिकायत उनके द्वारा चुनाव आयुक्त की गई थी। चुनाव आयोग ने मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी पर कार्यवाही भी की थी। इस बार भी वही समस्या उनके सामने दोबारा से खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि अब उनकी समझ में यह नहीं आ रहा है कि वह चुनाव ड्यूटी करने जाएं या फिर लाल कार्ड के आधार पर पाबंद हो। बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी हुई है और उन्हें सहार ब्लॉक के किसी मतदान केंद्र पर पहुंचना है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे सेंटर पर बुलाया गया है। अब ऐसी स्थिति में उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। वहीं उन्होंने कहा कि न तो मेरा कोई राजनैतिक और न ही आपराधिक इतिहास है फिर भी पुलिस प्रशासन ने उनके विरुद्ध ऐसी कार्रवाई अमल में लाई है। उन्होंने कहा इस बार भी इसकी शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगे। शिक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर चुनाव में गड़बड़ी फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए लाल कार्ड दिया गया है। कहा कि जब उनके पास लाल कार्ड आया तो उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है। बताया कि वह एक शिक्षक है न कि कोई अपराधी कि उन्हें इस प्रकार से लाल कार्ड थमाकर पुलिस प्रशासन ने पाबंद किया है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in