auraiya-pole-of-open-cleaning-campaign-in-the-first-rain-most-of-the-drains-of-the-village-chowk
auraiya-pole-of-open-cleaning-campaign-in-the-first-rain-most-of-the-drains-of-the-village-chowk

औरैया : पहली बारिश में खुली सफाई अभियान की पोल, गांव की अधिकांश नालियां चौक

औरैया, 13 जून (हि.स.)। पहली बारिश में ही गांवों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। क्षेत्र के गांवों में नालियां चौक होने से गलियों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। आलम यह कि जाम नालियों की सफाई के लिए महीनों से सफाई कर्मियों के न आने पर घसा पुरवा गांव के लोगों ने टूटी पुलिया से कूड़ा हटा कर चौक नालियां को खोला। ग्रामीणों ने बताया कि कई माह से गांवों से सफाई कर्मी नदारद है। जिससे जगह-जगह नालियां गंदगी से बजबजा रही है। पंचायत चुनाव की आड़ में सफाई कर्मियों ने जनता की बात तक नहीं सुनी न ही सफाई करने आए। सिर्फ प्रधानों की गणेश परिक्रमा की। अब नए प्रधानों से जुगाड़ भिड़ाने में लगे है। हालात यह है कि क्षेत्र के ढिकियापुर नौगवा लछियामऊ मधवापुर सूखमपुर बिझाई कंचौसी गांव जमौली चमरौआ दोही बिनपुरापुर आदि ग्राम पंचायतों और मजरो में कूड़ा कचरा और सिल्ट से नालियां बजबजा रही हैं। कई गांव में बारिश होने से जलभराव की समस्या खड़ी हो गयी। नौगवा के घसा पुरवा और महिपाल पुरवा के लोगों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी कई माह से नहीं आए।इससे नालिया जाम होने से बारिश होने से जलभराव की समस्या खड़ी हो गयी। गांव के बीच बनी पुलिया टूट जाने से चौक नालियों को ग्रामीणों ने साफ किया तब जाकर गंदा पानी निकल सका। गांव के शिवकुमार और अविन्द का आरोप है कि चार माह से सफाई कर्मी गांव नहीं आया। जिससे नालियां चौक है। सफाई नहीं हुई तो बरसात और समस्या विकराल हो जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in