auraiya-minor-and-pond-wandering-dry-water
auraiya-minor-and-pond-wandering-dry-water

औरैया : माइनर व तालाब सूखे पानी को भटकते पशु-पक्षी

औरैया, 16 मई (हि.स.)। प्रचंड गर्मी मे इटावा निचली राम गंगा नहर से जुड़े रजबहा व माइनर सूखे पड़े होने की वजह से कंचौसी कस्बे के कई गांवों में पशुओं के लिए पानी की समस्या पैदा हो गई है। गर्मी में हर वर्ष नहरों से पोखर व तालाबों में पानी भरा जाता था, लेकिन इस वर्ष मवेशी पानी के लिए मारे-मारे घूम रहे हैं।माई के महीने में पड़ रही प्रचंड गर्मी की वजह से जनजीवन परेशान है। सहार ब्लॉक के नोगवा, अमरपुर, पुरवा महिपाल, ढिकियापुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं जहां के पशुओं को केवल तालाब और माइनर से ही पानी मिलता है। अखलाक रामसिंह, राजू आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश किसान गर्मियों में अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं जो नहरों के गड्ढों व जगह-जगह भरे पानी से ही प्यास बुझाते हैं। भीषण गर्मी के बाद भी इटावा निचली राम गंगा नहर व उससे जुड़े रजबहा व माइनर सूखे पड़े होने की वजह से इन गांवों के मवेशी पानी के लिए भटक रहे हैं। माइनरों से भरे जाने वाले तालाब भी सूखे पड़े हैं। दिबियापुर उप खण्ड जेई सिचाई विभाग से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नही उठा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in