auraiya-household-items-destroyed-by-fire
auraiya-household-items-destroyed-by-fire

औरैया : आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट

- ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - क्षेत्रीय लेखपाल ने जाकर किया मौका मुआयना औरैया, 10 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को पाता क्षेत्र के एक गांव में अचानक छप्पर में आग लग गई जिससे वहां रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। जनपद के पाता क्षेत्र के गांव लोहरई निवासी चरण सिंह पुत्र वृंदावन अपने छप्पर में लेटे हुए थे अचानक अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। वहां रखे कपड़े, अनाज, गेहूं, धान, भूसा, खाद्य सामग्री तथा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था पीड़ित का रो-रोकर बेहाल था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र वर्मा ने जांच पड़ताल की और पीड़ित को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in