auraiya-ex-servicemen-raised-demands-for-organizing-the-festival-memorandum-submitted-to-additional-district-magistrate
auraiya-ex-servicemen-raised-demands-for-organizing-the-festival-memorandum-submitted-to-additional-district-magistrate

औरैया : भूतपूर्व सैनिकों ने उठाई शरदोत्सव आयोजन की मांग, अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

औरैया, 03 जनवरी (हि.स.)। भूतपूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शरदोत्सव प्रदर्शनी आयोजन की अनुमति नगर पालिका को दिए जाने की मांग की है। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और एडीएम रेखा एस चौहान को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर गिरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि औरैया जनपद के अनेक शहीदों व सैनिकों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी है। प्रदर्शनी अकेला ऐसा मंच है जहां सेना से सेवानिवृत्त फौजी साल में एक बार एकत्र होते हैं। महासचिव अनिल चौबे ने कहा कि प्रदर्शनी, ऐतिहासिक व लोक परम्पराओं की विरासत सहेजती है। बीते करीब सात दशक से यह जनपद शरदोत्सव प्रदर्शनी एवं मेला के जरिये इस विरासत को कायम रखे है। नगर पालिका औरैया इस मेले आयोजन करती है। अब पूरे देश में सांस्कृतिक आयोजनों की छूट शासन द्वारा दे दी गई है। अलीगढ़, हाथरस, बुलन्दशहर समेत अनेक जनपदों में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन जगपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि पास के जनपद इटावा में भी दो दिन पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जा चुका है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन नगर पालिका को इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा है। डीएम से अपेक्षा की गई है कि जनहित में पालिका को इस आयोजन के लिए अनुमति दी जाए, जिससे जनपद लोग लाभान्वित हो सकें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन से प्रकरण की जानकारी लेकर यथाविधि कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हवलदार अनिल चौबे जिला महामंत्री सूबेदार सुरेंद्र सिंह राजावत सूबेदार दीनदयाल सविता आदि। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in