auraiya-confiscation-of-property-of-bail-violator
auraiya-confiscation-of-property-of-bail-violator

औरैया : जमानत के उल्लंघन करने वाले की सम्पत्ति की जब्त

- कोर्ट में चल रहे मामलों की विवेचना समय से भेजी जाये - अपराध रोकने लिए निरन्तर भ्रमण करते रहे अधिकारी और मजिस्ट्रेट औरैया, 09 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों व न्यायिक अधिकारियों के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होनें कहा कि थाने से लाइसेंस के अभिलेख मिलान कराकर अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं। असलहो व कारतूस की दुकान पर नियमित रूप से चेकिंग की जाए। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए एवं अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। एक सात सोलह में मिली जमानत का उल्लंघन कर रहे अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी की मांग पर कहा कि कोर्ट में चल रहे मामलों पर विवेचना पुलिस द्वारा समय से भेजी जाए। व पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमण कर अपराध पर रोक लगाएं। बैठक में डीएम ने यह भी कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से भ्रमण संयुक्त रुप से किया जाए और छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.