arsenic-album-increases-immunity-by-30-dr-anirudh
arsenic-album-increases-immunity-by-30-dr-anirudh

आर्सेनिक एल्बम 30 से बढ़ाए रोग प्रतिरोधक क्षमता : डॉ अनिरुद्ध

लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि कोविड संकट के दौर में होम्योपैथी अनुसंधान परिषद ने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बढ़ाने के लिये आर्सेनिक एल्बम 30 दवा लेने की सलाह दी थी। आज भी इस दवा के बेहतर परिणाम है और इसे हर उम्र का व्यक्ति ले सकता है। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त डॉ. अनिरुद्ध आज-कल स्वयं की क्लीनिक चला रहे हैं और खाली वक्त में समाज की सेवा में अपना समय देते है। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए योग करने, पौष्टिक आहार लेने और चिकित्सक के माध्यम से होम्योपैथी दवा लेने पर जोर दे रहे हैं। आर्सेनिक एल्बम 30 के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दवा को खाली पेट तीन दिनों तक लेना है और उसके बाद 10 दिन के बाद पुनः ले सकते हैं। यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अच्छी दवा है, जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि आज-कल बहुत सारे चिकित्सकों द्वारा लिखें दवा के पर्चे को सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है। कोरोना से प्रभावित व्यक्ति या सामान्य व्यक्ति सोशल मीडिया से प्राप्त पर्चे पर लिखे दवा को खरीद कर खा रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। किसी भी स्थिति में चिकित्सक को दिखा करके ही दवा ली जानी चाहिए। क्योंकि रोग के अलग-अलग लक्षण होते हैं और उनकी दवाएं भी अलग-अलग होती हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि स्वयं की सुरक्षा करने से ही आप समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। सबसे पहले स्वयं मास्क पहने, स्वयं दिन में आठ बार हाथों को धोएं और स्वयं दो गज दूरी बनाकर चलें। इसके बाद दूसरों को सलाह दें। बहुत सारे लोग सिर्फ सलाह दे रहे हैं, स्वयं सुरक्षा अपनाने को तैयार नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in