आरोग्य सेतु ऐप पर दो कोरोना पॉजिटिव दिखने से हड़कम्प
आरोग्य सेतु ऐप पर दो कोरोना पॉजिटिव दिखने से हड़कम्प

आरोग्य सेतु ऐप पर दो कोरोना पॉजिटिव दिखने से हड़कम्प

थानाभवन(शामली), 09 जून (हि.स.)। थानाभवन नगर पंचायत के चेयरमैन पति व सभासदों ने थाना प्रभारी से मुलाकात कर बताया कि सरकार के जारी आरोग्य सेतु एप पर एक किमी के दायरे में दो कोरोना संक्रमित दर्शाए जा रहे हैं। इससे नागरिकों में हड़कम्प मचा है। मंगलवार को नगर पंचायत चेयरमैन पति इन्तजार अजीज नगर पंचायत सभासदों के साथ थानाभवन थाने पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन पति व सभासदों ने थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा को जानकारी बताया कि सरकार के जारी एप आरोग्य सेतु एप पर एक किलोमीटर के दायरे में दो कोरोना पॉजिटिव दिखाये जा रहे हैं। इसे लेकर नगर पंचायत में हड़कम्प मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर में अनलॉक-वन के बाद से स्थिति बहुत खराब है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करके झुंड में बाजारों में घूम रहे हैं। बारह बजे के बाद आवारा घूमने वालों की संख्या बाजारों में अधिक हो जाती है जिससे दुकानदार भी परेशान हैं। नगर के मुख्य बाजारों के साथ साथ मुल्लापुर रोड, कानूनगो दफ्तर, घासमंडी चौक, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन रोड के पास आदि स्थानों पर अत्यधिक भीड़ लगने लगी है जिससे क्षेत्र की स्थिति भयावह हो सकती है। इस मौके पर चेयरमैन पति इंतजार अजीज, सभासद विनोद सैनी,अनिल धारा,साजिद,मोहम्मद अहमद,वसीम त्यागी,ऋषिपाल सैनी, आदि लोग मौजूद रहे। आरोग्य सेतु ऐप पर संक्रमण की सूचना को ध्यान में रखते हुए थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को भी सेनेटाइज कराया गया। थानाप्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि रोजाना बाजार मोहल्लों में गश्त कराई जाती है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मोनू सैनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in