approach-of-jayaprabha-bridge-connecting-up-bihar-sunk-heavy-vehicular-traffic-stopped
approach-of-jayaprabha-bridge-connecting-up-bihar-sunk-heavy-vehicular-traffic-stopped

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा पुल का एप्रोच धंसा, भारी वाहनों का आवागमन बंद

बलिया, 28 मई (हि.स.)। ’यास’ तूफान का असर बलिया में भी हुआ है। दो दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु का एप्रोच शुक्रवार को धंस गया। जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। जिले के अंतिम छोर पर माझी में सरयू नदी पर बना जयप्रभा पुल बिहार के छपरा को जोड़ता है। इस पुुल से रोजाना सैकड़ों भारी व हल्के वाहनों का आवागमन होता है। मोटरसाइकिल व साइकिल से भी लोग आते-जाते हैं। तूफान के असर से दो दिनों से हो रही बारिश के कारण यूपी के तरफ पुल का एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गया। एप्रोच मार्ग के कटकर बह जाने की सूचना पर बैरिया थाने के प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा पहुंचे। उन्होंने आवागमन में खतरे को देखते हुए पुलिस के जवानों को सतर्क कर दिया है। हालांकि, एनएच 31 पर बने पुल के इस एप्रोच के धंस जाने के बाद भी एनएचएआई द्वारा समाचार लिखे जाने तक मरम्मत का काम शुरू नहीं कराया था। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in