apply-for-state-level-award-in-empowerment-of-persons-with-disabilities-by-july-15
apply-for-state-level-award-in-empowerment-of-persons-with-disabilities-by-july-15

दिव्यांगजन सशक्तीकरण में राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 15 जुलाई तक करें आवेदन

कानपुर, 28 मई (हि.स.)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेयी ने शुक्रवार को बताया है कि आने वाले दिसम्बर माह की तीन तारीख को “विश्व दिव्यांग दिवस” है। इस अवसर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थायें, दिव्यांग व्यक्ति, नियोक्ता, नियोजक आदि को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया है कि इस पुरस्कार के रुप में पांच हजार रुपये की धनराशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। नियमावली के अनुसार 12 श्रेणियों की पात्रता रखने वाले पुरस्कार के लिए अपना आवेदन/प्रस्ताव जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय को 15 जुलाई, 2021 तक प्राप्त करायें, इसके बाद प्राप्त आवेदनों को पुरस्कार के लिए सम्मिलित नहीं किया जायेगा। बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिये सेवायोजकों, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणाश्रोत के लिए, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगजन के लिए “बाधामुक्त वातावरण” के सृजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ बेलप्रेस, दिव्यांगजन के लिये सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की कैटगिरी के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक पात्रता रखने वाले अपना आवेदन हर हाल में आने वाले 2021 के जुलाई माह में 15 तारीख तक आवेदन कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in