ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुज व जूनियर वर्ग में अवनी बनी विजेता

ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुज व जूनियर वर्ग में अवनी बनी विजेता
ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुज व जूनियर वर्ग में अवनी बनी विजेता

औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। तीव्र गति से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि सभी गतिविधियों में विराम सा लगा हुआ है।जिससे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाली प्रतिभाओं को उनके अनुरूप मंच न मिल पाने के कारण वह काफी उदासीन हो रही थी। उनकी भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा विगत दो जुलाई 2020 को जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतियोगियों हेतु ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ किया गया था।जिसमें औरैया नगर के इक्कीस उदीयमान बच्चों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली प्रतिभाओं का चयन स्थानीय क्रॉनिक एकेडमी।औरैया में प्रतियोगियों द्वारा भेजे गए उनके नृत्य वीडियोज निर्णायक मंडल के समक्ष बड़ी स्क्रीन पर प्रस्तुत होने के उपरांत नृत्य कला विशेषज्ञ श्रीमती लकी पोरवाल, प्रवीण पाल व दीक्षा पुरवार द्वारा चयन कर विजेताओं की घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अनुज राठौर विजेता रहे जबकि आस्था यादव उप विजेता रहीं तथा जूनियर वर्ग में अवनी दुबे विजेता देवांशी सिंह उपविजेता तथा सौम्या वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को शीघ्र ही समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण भय के कारण लॉकडाउन सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में संगठन द्वारा किसी वृहद कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा है, स्थिति सामान्य होने तक जनहित में बच्चों व महिलाओं हेतु सामाजिक, रचनात्मक व सांस्कृतिक ऑनलाइन कार्यक्रमों पर ही जोर दिया जाएगा, प्रतिभा चयन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल गुप्ता, एकता पुरवार, नैंसी गुप्ता, अनुराग, अभिषेक गोयल, गोपाल व अर्पित गुप्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in