antara39s-popularity-is-increasing-in-balrampur-39antara-day39-will-be-celebrated-at-health-centers
antara39s-popularity-is-increasing-in-balrampur-39antara-day39-will-be-celebrated-at-health-centers

बलरामपुर में बढ़ रही है अंतरा की लोकप्रियता, स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया जाएगा ‘अंतरा दिवस’

अंतरा केयर लाइन 1800-103-3022 पर महिलाएं ले सकतीं है जानकारी बलरामपुर, 08 अप्रैल(हि.स.)। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जनपद के सभी सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, उपकेद्रों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को विशेष अंतरा दिवस आयोजित किया जाएगा। महिलाओं को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा भी प्रदान की जाएगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, एमसीएमओ डा.बी.पी.सिंह ने गुरुवार को बताया कोरोना काल में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये जिले में आगामी नौ अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत जिले की समस्त सीएचसी, यूपीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्रों व समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए महिलाओं को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इजेक्शन अंतरा लगाया जाएगा। बताया कि अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने के लिये एक सुरक्षित विकल्प है। यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ छुटकारा दिलाता है। महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन की शुरूआत की गयी थी। जिलें में बढ़ रही है अंतरा की लोकप्रियता डा.बी.पी. सिंह ने बताया कि जिले में अंतरा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2018-19 में 3461 महिलाओं ने, 2019-20 में 6508 महिलाओं ने और 2020-21 में 7981 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवा कर परिवार नियोजन में अहम भूमिका निभायी है। महिलाओं का परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर भरोसा बढ़ा है। महिलाओं ट्रोल फ्री नम्बर जाने अपने सवालों के जवाब डा.बी.पी. सिंह ने बताया कि टोल फ्री नम्बर अंतरा केयरलाइन 1800-103-3022 के जरिए महिलाएं इससे आसानी से जुड़ सकती है। अंतरा लगवाने वाली महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल होते है। जिसे वह किसी से भी पूछने से हिचकिचाती है। ऐसे में इस टोल फ्री नम्बर से भी वे आसानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती है। टोल फ्री नम्बर डायल करने पर अंतरा से जुड़ी हर समस्या पर उचित सलाह परार्मशदाता से आसानी से मिल जाती है। उन्होंने बताया कि अंतरा इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी अंतरा केयरलाईन नंबर डायल करके अपना पंजीकरण कराए ताकि उन्हें समय-समय पर जरूरी सलाह मिलती रहे। सुबह 8 बजे से सायं 9 बजे तक इस नंबर पर कॉल की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in