antara-day-will-be-celebrated-on-april-9-at-health-centers
antara-day-will-be-celebrated-on-april-9-at-health-centers

स्वास्थ्य केंद्रों पर नौ अप्रैल को मनाया जाएगा अंतरा दिवस

- महिलाओं की प्रसव पूर्व होंगी जांचें, परामर्श दिया जाएगा - बच्चों के बीच अंतराल रखने में अंतरा इंजेक्शन महत्वपूर्ण साधन हमीरपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सभी सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्रों में गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें परामर्श दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर विशेष अंतरा दिवस का आयोजन जाएगा। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन के साथ-साथ मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम से कम करना है। इस दौरान महिला लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा प्रदान की जाएगी। अंतरा इंजेक्शन अस्थाई गर्भनिरोधक साधन है। इससे बच्चों में अंतराल रखने में ज्यादा आसानी होती है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति देने के उद्देश्य से इस विशेष दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत त्रैमासिक गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन के बारे में ज्यादा से ज्यादा महिला लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में इस वक्त 2450 महिलाएं अंतरा इंजेक्शन ले रही हैं। कुछ ही दिनों में अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों में अंतरा महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। लाभार्थी महिला टोल फ्री अंतरा केयर लाइन 1800-103-3044 नंबर को घर बैठे डायल कर अपनी शंकाओं का समाधान पा सकती हैं। अंतरा का पहला इंजेक्शन लगवाते ही लाभार्थी महिला को इस नंबर पर कॉल कर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना होता है ताकि उन्हें उसके बाद समय पर ही इंजेक्शन संबंधी परामर्श की सुविधा मिलती रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in