
मिर्जापुर, एजेंसी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर रिटर्निंग आफिसर ने नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष पद के निर्दल उम्मीदवार मनोज श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ नूडल्स पैक किया जा रहा है। कुछ गिफ्ट पैकेट स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। साथ ही गिफ्ट पैकेट पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष पद के निर्दल उम्मीदवार मनोज श्रीवास्तव के साथ उनकी फोटो व चुनाव चिन्ह शंख प्रदर्शित हो रहा है।
वीडियो देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गिफ्ट पैकेट बनवाकर मतदाताओं को वितरित किया जाएगा, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसे में क्यों न आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। ऐसा रिटर्निंग आफिसर ने निर्दल उम्मीदवार मनोज श्रीवास्तव से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।