announcement-of-names-regarding-bjp-municipal-corporation-executive-and-lda-board
announcement-of-names-regarding-bjp-municipal-corporation-executive-and-lda-board

भाजपा नगर निगम कार्यकारिणी एवं एलडीए बोर्ड को लेकर नामों की घोषणा

लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा से वार्ता कर लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने 15 फरवरी को होने वाले नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव के लिये श्रवण नायक, रूपाली गुप्ता, प्रदीप शुक्ला एवं विमल तिवारी तथा एलडीए बोर्ड में सदस्य के लिए रामकृष्ण यादव, संजय सिंह राठौर तथा राघवराम तिवारी के नामों की घोषणा की है। इसके साथ ही कौशलेन्द्र द्विवेदी को भाजपा पार्षद दल का उपनेता एवं विजय गुप्ता को मुख्य सचेतक बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in