animals-causing-damage-to-the-crop-farmers-demanded-redress
animals-causing-damage-to-the-crop-farmers-demanded-redress

फसल को क्षति पहुंचा रहे पशु, किसानों ने की निराकरण की मांग

कासगंज, 27 जून (हि.स.) खेतों में पहुंच कर खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे, आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने सभा के दौरान आंदोलन की धमकी दी है। जिला प्रशासन से समस्या के निराकरण की मांग उठाई है। किसानों को एकजुट रहने एवं गाजीपुर बॉर्डर पर हो रहे आंदोलन में सहभागिता करने की भी अपील की गई है। सहावर क्षेत्र के ग्राम इतवारपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकट की सभा हुई इसमें किसान नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की मांग उठाई स्थानीय समस्याओं में इन दिनों खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओं को लेकर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया जिला प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई साथ ही किसानों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सभा की अध्यक्षता कर रहे सूरज पाल फौजी ने कहां है कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति अपना ध्यान आकृष्ट करें। संगठन के जिलाध्यक्ष सजंय प्रजापति ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सभी किसान भाई संगठित रहें गाजीपुर बॉर्डर पर जारी धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भागेदारी करें। युवा शाखा के जिलाध्यक्ष रमन साहू ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों काले कानून बापस कर एमएसपी की गारंटी दे। कदीर उल्ला खान, बिपिन श्रीबॉस्तव, भूपेन्द्र, हरीश शाक्य, पवन सिंह शाक्य, प्रदीप कुमार, मुमताज अहमद, बिपिन शर्मा, नरसिंह राठौर, सतीस चन्द्र, रामकिशोर, रामवीर सिंह, हरलाल सिंह, गंगा राम मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in