angry-crpf-jawan-cut-off-from-train-by-not-extending-the-date-of-marriage-of-girl-side
angry-crpf-jawan-cut-off-from-train-by-not-extending-the-date-of-marriage-of-girl-side

लड़की पक्ष के शादी की तारीख आगे न बढ़ाने से नाराज सीआरपीएफ जवान ने ट्रेन से कटकर दी जान

कानपुर, 06 मई (हि.स.)। जनपद में सीआरपीएफ जवान ने शादी से नौ दिन पूर्व ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया। ट्रैक के अंडर पास में शव की सूचना पर पहुंची नर्वल थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। घटना के पीछे लॉकडाउन में शादी न किए जाने की बात सामने आ रही है। घाटमपुर ब्लॉक स्थित साढ़ थानाक्षेत्र में डूहरपुर ग्राम में रहने वाला सत्यप्रकाश (29) पुत्र स्व0 गंगाराम कुरील सीआरपीएफ में जवान था। इन दिनों इसकी तैनाती उड़ीसा में थी। सीआरपीएफ जवान सत्य प्रकाश की नौ दिन बाद 15 मई को उसकी शादी होनी थी और वह विवाह समारोह के लिए अवकाश पर गांव आ गया था, लेकिन वह लॉक डाउन में शादी नहीं करना चाहता था। इसको लेकर जवान ने लड़की पक्ष से बात की और विवाह की तारीख आगे बढ़ाने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। इस बात से नाराज होकर गुरुवार ससुराल पक्ष से मोबाइल पर बात करते हुए नाराज हो गया और फिर घर से निकल गया। इसके बाद वह नर्वल इलाके से गुजर रही रेलवे पटरी पर पहुंच गया और गुस्से में आकर उसने अंडर पास के ऊपर से गुजर रही ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक जवान के बड़े भाई ज्ञान प्रकाश ने पहचान की और बिलख पड़ा। वहीं शादी वाले घर में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों को कहना है कि भाई लड़की पक्ष से शादी आगे बढ़ाने की बात कह रहा था, ताकि सभी रिश्तेदार आ सके लेकिन उन्होंने यह बात नहीं मानी। इससे ही नाराजगी में भाई ने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्यवाही की। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in