An accident occurred in Phulpur IFFCO plant due to broken rod of ammonia pump, preliminary investigation report received by the government
An accident occurred in Phulpur IFFCO plant due to broken rod of ammonia pump, preliminary investigation report received by the government

फूलपुर इफ्को संयत्र में अमोनिया पम्प का रॉड टूटने से हुआ था हादसा, शासन को मिली प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

-विस्तृत-तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना व उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश -दुर्घटना में 18 कर्मचारी-श्रमिक हुए थे घायल, 02 लोगों की हुई मौत लखनऊ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में प्रयागराज जिले के फूलपुर तहसील में स्थित इफ्को यूरिया कारखाने में 22 दिसम्बर को हुए हादसे की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी गई है और यह दुर्घटना अमोनिया पम्प का रॉड टूटने से हुई थी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर श्रम आयुक्त ने घटना का त्वरित संज्ञान लेकर प्रयागराज क्षेत्र के उप श्रमायुक्त को इसकी जांच के निर्देश दिए थे। फूलपुर में स्थित इफ्को कारखाने में 22 दिसम्बर की रात दुर्घटना घटित हुई थी। इसमें कुल 18 अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक प्रभावित हुए थे। इसमें से 15 इफ्को के अधिकारी-कर्मचारी तथा 03 संविदा श्रमिक थे। इनमें से वीपी सिंह असिस्टेन्ट मैनेजर अमोनिया तथा अभय नंदन कुमार डिप्टी मैनेजर की मौत हो गई थी। अन्य घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दस घायल कर्मी इफ्को के अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं तीन कर्मी जागृति अस्पताल तथा दो कर्मियों का प्रीति नर्सिंग होम प्रयागराज में इलाज चल रहा है। वहीं एक कर्मचारी की स्थिति गम्भीर होने पर उसे प्रयागराज से सहारा अस्पताल लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार इफ्को कारखाने में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थायी श्रमिकों की कुल 636 तथा संविदा श्रमिकों की कुल 750 संख्या को मिलाकर 1386 कार्मिक एवं श्रमिक कार्यरत थे। 22 दिसम्बर को रात 10ः15 बजे कारखाने की यूरिया-1 प्लाण्ट में हाई प्रेसर अमोनिया पम्प का राड टूटने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई। उप श्रमायुक्त प्रयागराज ने कारखाना प्रबन्धन को इलाज के साथ-साथ रोगियों के आंख, स्वांस तथा नाक, कान व गला के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। कारखाने द्वारा मृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति की कार्यवाही कराने का भी आश्वासन दिया गया है। संविदा श्रमिकों के सम्बन्ध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जांच आख्या उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दुर्घटना की विस्तृत एवं तकनीकी जांच सहायक निदेशक कारखाना एवं उप निदेशक कारखाना प्रयागराज के स्तर से किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in