amit-moolchandani-elevan-won-the-inaugural-match-of-the-players-choice-cricket-tournament
amit-moolchandani-elevan-won-the-inaugural-match-of-the-players-choice-cricket-tournament

प्लेयर्स च्वाइस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अमित मूलचंदानी एलेवेन नें जीता

बांदा, 01 मार्च (हि.स.)। प्लेयर्स च्वाइस क्रिकेट लीग डीआर क्रिकेट एकेडमी बांदा के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ। जिसमें अमित मूलचंदानी एलेवेन ने संजीव मिश्रा एलेवेन को 145 रनों से हरा कर उद्घाटन मैच जीत लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में अमित मूलचंदानी एलेवेन ने 257/6 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज आयुष ने 87 व आदित्य नें 89 रनो की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए संजीव एलेवेन 18 ओवर में 112 रन में सिमट गई। गेंदबाजों में हिमांशु व मयंक पाल ने 4-4 विकेट लिए। एम्पायर रेहान व दुर्गेश भदौरिया, कमेन्ट्री में शिवबहादुर सिंह अवनीश अवस्थी व आशुतोष मिश्रा, स्कोरर में राजेश सिंह कानपुर अर्पित कबीर आदि रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से आए पूर्व इंडियन खिलाड़ी एवं बीसीसीआई कोच लेबल 2 शशीकांत खांडेकर व सर्वेश मलहोत्रा पूर्व रणजी क्रिकेटर बीसीसीआई कोच लेबल 2 को डीसीए अध्यक्ष विनोद यादव, डीआर क्रिकेट एकेडमी चेयरमैन चंद्रमौली भारद्वाज शिवप्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मनोज कुमार मिश्रा सीनियर खिलाड़ी ने बताया कि इसमें 8 टीमें भाग लेंगी और खेल का हिस्सा रहे वरिष्ठ खिलाड़ियों के नाम से टीमों के नाम रखे गए हैं। कोच शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक मार्च से 15 दिन तक तपती धूप में खिलाड़ी पसीना बहाएंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के बांदा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, महोबा, बनारस, देवरिया, फतेहपुर, जयपुर, महोबा, झांसी, राजस्थान, चित्रकूट व अन्य कई जिला के प्रतिभागी जलवा दिखाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in