हमीरपुर में इलाहाबाद बैंक का एजीएम आफिस सील
हमीरपुर में इलाहाबाद बैंक का एजीएम आफिस सील

हमीरपुर में इलाहाबाद बैंक का एजीएम आफिस सील

हमीरपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर में संचालित इलाहाबाद बैंक का जोनल कार्यालय (एजीएम) बुधवार को सील कर दिया गया। साथ ही कोरोना संक्रमित बैंक अधिकारी को क्वारंटीन किया गया है। कोरोना के लगातार मामले बढ़ने से अब जिला प्रशासन के अधिकारियों में चिंतायें देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के चार दर्जन मामले सामने आये हैं। इनमें सर्वाधिक मौदहा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अभी तक हमीरपुर जिला मुख्यालय कोरोना की गिरफ्त में नहीं था, लेकिन कोरोना संक्रमण वाले महानगरों से प्रतिदिन बैंक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के मुख्यालय आने के कारण अब कोरोना ने यहां भी दस्तक दे दी है। अभी तक बैंक और लोनिवि प्रांतीय खंड के दो बड़े अधिकारियों तथा अस्पताल के डाक्टर समेत कई कर्मियों के कोरोना की गिरफ्त में आने से शहर के कई इलाके सील हो चुके है। सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि अब बिना जिलाधिकारी से स्वीकृति लिये कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित पांच कोरोना पॉजिटिव मुस्करा कस्बा में एक ही दिन में पांच नये कोरोना केस मिलने से हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में इलाहाबाद बैंक मुस्करा के मैनेजर, एक स्थानीय पत्रकार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष व दो अन्य सहित कुल 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। डॉ. बीएस राजपूत ने बताया कि इन सभी से मिलने वाले 36 लोगों के सैंपल लिए गए है। कस्बा में इलाहाबाद बैंक के आसपास की सभी दुकानें बेरोक-टोक कोरोना मरीज निकलने के बाद भी खुल रही हैं। इंडियन बैंक का मंडलीय कार्यालय सहित दो शाखाएं बंद इंडियन बैंक के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल सचिव सुनील कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को जोनल कार्यालय हमीरपुर सहित मुस्करा व राठ के बैंक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस पर जोनल कार्यालय, मुस्करा व राठ की इंडियन बैंक को सील कर बंद कर दिया गया है। कहा कि अग्रिम आदेश के बाद ही बैंक खोले जाएंगे। बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस ने दिखाई सख्ती एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सख्ती रखी जाएगी। कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र सहित अन्य जगहों में पुलिस की नजर रहेगी। बुधवार को जिले में 19 संक्रमित होने से सख्ती बढ़ाते हुए तहसील मार्ग, डीएम आवास, यमुना पुल, चौरादेवी मार्ग, लक्ष्मी पार्क, सीटी फारेस्ट में बैरिकेटिंग लगाकर आने जाने वाले से पूंछताछ की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in