all-colleges-affiliated-to-university-closed-till-21-april
all-colleges-affiliated-to-university-closed-till-21-april

इविवि से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय 21 अप्रैल तक बन्द

प्रयागराज, 09 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते प्रसार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के कोरोनाग्रस्त होने के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक आपात बैठक ऑनलाइन हुई। जिसमें कहा गया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उसके समस्त संघटक कॉलेज 21 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके पश्चात स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा। इविवि और उससे जुड़े महाविद्यालयों की समस्त परीक्षाएं जो ऑनलाइन मोड में हो रही थी उन्हें भी फिलहाल टाल दिया गया है। 21 अप्रैल तक कोई परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा परीक्षाओं की अगली तिथि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर साझा की जाएगी। इविवि के समस्त शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि वे ऑनलाइन मोड में अपने-अपने घरों से कक्षाएं लेते रहें। छात्रावास में रहने वाले किसी छात्र को अगर कोरोना होता है तो विश्वविद्यालय प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इविवि से जुड़े हुए सारे प्रशासनिक कार्य वर्क फ्रॉम होम मोड में ऑनलाइन विधि द्वारा संचालित किए जाएंगे। समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे जल्द ही अपना टीकाकरण करवाएं और कुलसचिव कार्यालय को अपने टीकाकरण का प्रमाण पत्र ई-मेल पर प्रेषित करें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in