aligarh-liquor-case-police-raided-the-liquor-factory-on-the-spot-of-the-accused-who-took-remand
aligarh-liquor-case-police-raided-the-liquor-factory-on-the-spot-of-the-accused-who-took-remand

अलीगढ़ शराबकांड : रिमांड लिए गए आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने शराब फैक्टरी में मारा छापा

अलीगढ़, 17 जून (हि.स.)। जहरीली शराबकांड की जांच कर रही पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपित मदन गोपाल उर्फ कालिया की निशानदेही पर पालम बिहार, गुडगांव (हरियाणा) अवैध शराब की फैक्टरी में छापेमारी की है। यहां से दो ब्लोइंग मशीन, दो ब्लोइंग मशीन स्टार्टर अल्ट्रा कम्पनी के, ब्लोइंग चैन मशीन, कम्प्रैशर मशीन मय कम्प्रैशर टेंक, दो बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, चेन वाली सिलिंग मशीन, बुलोरो पिकप गाड़ी और अन्य चीजें बरामद हुई है। पुलिस अभी तक इस मामले में 22 अभियोगों में 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताब पांडेय ने बताया कि मदन गोपाल उर्फ कालिया को 16 जून से 72 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उसे सख्ती से पूछताछ में कई अहमद जानकारियां मिली है। उसने बताया कि वह इस काम में 15 वर्षों से संलिप्त था। उसके साथी अनिल चौधरी, ऋषि, मुनीश शर्मा, विपिन यादव एवं शिव कुमार सभी घनिष्ठ संबंध थे। मदन गोपाल के खिलाफ नौ से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि शराब माफियों पर पुलिस कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बारी-बारी से सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक कुल चार फैक्ट्ररियों में छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब व बनाने के उपकरण बरामद किया है। छापेमारी के दौरान गैर राज्य की यह पहली फैक्टरी है। उल्लेखनीय है कि, एसएसपी कलानिधि नैथानी अपने अधिनस्थों को शराब प्रकरण में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के बयान और उनकी निशानदेही के आधार पर शेष बचे अभियुक्तों की धरपकड़ के लिये लगातार दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in