अखाड़ा परिषद 05 अगस्त को सभी मठ मंदिरों में जलायेगा दिया : महंत हरि गिरी
अखाड़ा परिषद 05 अगस्त को सभी मठ मंदिरों में जलायेगा दिया : महंत हरि गिरी

अखाड़ा परिषद 05 अगस्त को सभी मठ मंदिरों में जलायेगा दिया : महंत हरि गिरी

प्रयागराज, 21 जुलाई (हि.स.)। 05 अगस्त को अयोध्या में जहां राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा, वहीं अखाड़ा परिषद के नेतृत्व में प्रयागराज के मठ-मंदिरों में साधु संतों द्वारा दिया जलाने व पाठ करने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरी ने मंगलवार को बताया कि इस अवसर पर ‘भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी’ का पाठ होगा। भगवान राम के नाम पर घी के दीप जलेंगे और दिन भर पूजन अर्चन होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भूमि पूजन समारोह में न पहुंच पाने के कारण साधु संत मायूस हैं। लेकिन लंबे समय बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने के कारण अपनी श्रद्धा जरूर दिखाएंगे। महंत हरि गिरि ने कहा कि भगवान राम का काम उनकी इच्छा के अनुसार ही होता है। इतने लंबे समय बाद जब यह शुभ घड़ी आई है तो कोरोना काल चल रहा है। अयोध्या में भूमि पूजन के दिन करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते। लेकिन भगवान की इच्छा है कि वहां पर करोड़ों लोग न पहुंचकर 50 लोग पहुंचे तो यही सही। उन्होंने सभी अखाड़ों के साधु संतों और सभी मठों व मंदिर के साधु संतों से अपने मंदिरों में रहकर उस दिन भजन करने के लिए कहा है। अखाड़ों में पांच अगस्त को सबसे पहले हनुमानजी का पूजन अर्चन किया जाएगा, साथ ही भगवान राम के नाम पर दीप जलाए जाएंगे। बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनंद गिरि ने भी कहा कि इस काल को देखते हुए प्रयागराज में रहकर ही विशेष पूजन अर्चन करेंगे। हनुमान जी और भगवान राम की कृपा से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जो विश्व में एक अलग आकार लेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in