ajay-lallu-met-the-candidates-of-police-recruitment-2015-claimed-struggle
ajay-lallu-met-the-candidates-of-police-recruitment-2015-claimed-struggle

पुलिस भर्ती 2015 के अभ्यथियों से मिले अजय लल्लू, संघर्ष का दावा

लखनऊ, 29 जून (हि.स.)। उप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज ईको गार्डन में पुलिस भर्ती 2015 के अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर संघर्ष करने का दावा किया। प्रदेश अध्यक्ष लल्लू के अभ्यर्थियों के बीच पहुंचने से पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना हुआ और आलमबाग थाना की पुलिस टीम मौके पर गयी। लल्लू ने अभ्यर्थियों से हालचाल पूछा और उनकी मांगों को सुनने के बाद उसे सदन से न्यायालय तक ले जाने का वायदा किया। लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार की नियत समझ में नहीं आती, पुलिस भर्ती 2015 में कुछ ही पदों पर भर्ती नहीं की। सरकार को चाहिए कि अभ्यर्थियों को शीघ्र ही उचित स्थान देते हुए पद पर मनोनयन करे। जो सरकार ऐसा नहीं कर रही है तो उसकी नियत सही नहीं है। कहा कि अभ्यर्थियों के मुद्दों को कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से उठायेगी। किसी भी स्थिति में पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को न्याय दिलायेगी। करीब एक घंटे ईको गार्डन मैदान में रहने के बाद अजय कुमार लल्लू वहां से चले गये। लल्लू के जाने के बाद आलमबाग पुलिस ने मैदान में पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की। वही मैदान में मौजूद अभ्यर्थियों को अलग अलग कर छोटी संख्या में करने का प्रयास किया, जिससे कोविड नियमों का उल्लंघन न हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in