agra-40-cases-of-liquor-being-collected-for-consumption-in-election-caught-two-smugglers-arrested
agra-40-cases-of-liquor-being-collected-for-consumption-in-election-caught-two-smugglers-arrested

आगरा : चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 40 पेटी शराब ने पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

आगरा, 13 अप्रैल (हि.स.)। पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही अवैध देसी शराब को थाना मलपुरा की धनौली पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अभयपुरा से मंगलवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ा है। इसमें दो शराब तस्करों से 40 पेटी फाइटर ब्रांड की शराब बरामद की है। पुलिस इन तस्करों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है। एसपी ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता के अनुसार पुलिस की टीम धनौली पुलिस चौकी क्षेत्र में अभय पुरा मोड़ पर बैरियर डालकर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक लोडिंग टेंपो आया, उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें फाइटर ब्रांड की 40 पेटी शराब निकली, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है। शराब को ले जा रहे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके नाम आमीन और साबिर हैं, यह दोनों शाहगंज के रहने वाले हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। कि वहां और किसके लिए इस शराब को ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही निकल कर आया है कि पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी के लिए शराब ले जाई जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in