राज्यमंत्री के पत्र के बाद स्वास्थ विभाग ने किया वैक्सीन सेंटर के स्थानों में परिवर्तन

after-the-letter-of-the-minister-of-state-the-health-department-changed-the-locations-of-the-vaccine-center
after-the-letter-of-the-minister-of-state-the-health-department-changed-the-locations-of-the-vaccine-center

गाजियाबाद, 21 मई (हि.स.)। स्वास्थ विभाग ने राज्यमंत्री का पत्र मिलने के बाद शहरी इलाके के कई वैक्सीन सेंटर का स्थान परिवर्तन कर दिया है। छोटे स्थान होने के कारण इन सेंटरों में कोरोना नियमों का पालन करने में दिक्कत आ रही थी। अतुल गर्ग ने यहां जारी एक बयान में बताया कि शहर विधानसभा के कुछ वैक्सीन केंद्रों पर जगह कम होने के कारण लोगों को दो गज दूरी का पालन करने व वैक्सीन लगवाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही उनके बैठने एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। इन सभी सुविधाओं को देखते उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख कर इन स्थानों को बदलने की बात कही। स्वस्थ्य विभाग की टीम ने इन स्थानों पर जाकर व्यवस्था देखी और स्थान परिवर्तन करने का निर्णय लिया। इनमे कैला भट्टा पीएचसी के स्थान पर घंटाघर रामलीला मैदान, जीटी रोड, मिर्जापुर पीएचसी के स्थान पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, प्रताप विहार, विजय नगर पीएचसी के स्थान पर रामलीला ग्राउंड, चाणक्य चौक स विजय नगर पीएचसी के स्थान पर क्लब पैराडाइज, पंचशील वेलिंगटन, क्रोसिंग रिपब्लिक, खैराती नगर पीएचसी सेन्टर के स्थान पर रघुनाथ सिंह इंटर कालिज, नियर तिगरी गोल चक्कर पर किया गया है। इन स्थानों सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जिस से वैक्सीन लगवाने वालों को सोशल डिस्टेंस के साथ साथ बैठने व पीने के लिए पानी जैसी सुविधा मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in