adpro-inspired-by-installing-village-to-village-chaupal
adpro-inspired-by-installing-village-to-village-chaupal

गांव-गांव चौपाल लगाकर एडीपीआरओ ने किया प्रेरित

औरैया, 16 मई (हि.स.)। रविवार को क्षेत्र के कस्बा रुरुगंज स्थित जिला पंचायत विद्यालय, ग्राम पंचायत रुरुखुर्द, कुसमरा, साहूपुर में वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधानों के माध्यम से अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने राजेश चौरसिया ने ग्राम पंचायत अधिकारी गवेन्द्र पाल, अरविंदर कुमार व प्रधान सुनील गुप्ता, आदि की टीम के साथ ग्रामीणों की चौपाल लगाई। शारीरिक दूरी ओर मास्क का ध्यान रखते हुये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये घरेलू स्तर पर बरतने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। एडीपीआरओ ने बताया कि इस समय फैल रही महामारी से बचने के लिये शारीरिक दूरी, मास्क और समय पर चिकित्सा तो जरूरी है ही। साथ ही सबसे अनिवार्य है वैक्सीनेशन। वैक्सीनेशन के बाद एक प्रतिशत लोगो में कोरोना पाॅजीटिव यदि हो भी गया। तो यह जानलेवा नहीं होगा। वहीं आशा और एएनएम के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले लोगो पर भी नजर रखी जा रही है। यद्यपि अभी तक कोई भी अफवाह फैलाने वाला नजर नहीं आया। यदि साक्ष्य के साथ इस प्रकार अफवाह फैलाने वाला नजर आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। जागरूक करने और चौपाल लगाने से लोगों में जागरूकता आ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in