administration-of-help-reached-the-family-of-jaikishan-stranded-in-uttarakhand-deluge
administration-of-help-reached-the-family-of-jaikishan-stranded-in-uttarakhand-deluge

उत्तराखंड जलप्रलय में फंसे जयकिशन के परिजनों को पहुंची प्रशासन की मदद

मीरजापुर, 09 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली के ग्लेशियर विस्फोट में फंसे मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा पांडेय गांव निवासी जय किशन के परिजनों को तहसीलदार नूपुर सिंह ने पचास किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया। खाद्यान्न के साथ ही साथ परिजनों को धांधस बंधाया कि प्रशासन हर तरीके से उनकी मदद के लिए तैयार है। प्रदेश की योगी सरकार आपदा में लापता नागरिकों के लिए कार्य कर रही है। बता दें कि जय किशन को पत्नी के अलावा चार बेटियां हैं। आर्थिक तंगी के कारण परिवार का पेट पालने के लिए वह दूसरे प्रांत का रुख कर गया था, जो इन दिनों ग्लेशियर विस्फोट में फंसा हुआ है। वहीं घर में पत्नी और मासूम बच्चे उनके आने की राह देख रहे हैं। तहसीलदार नूपुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में गए लोगों के नाम खंगाले जा रहे हैं। जो भी संभव सहायता होगी प्रशासन सहयोग के लिए तैयार है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक प्रमोद यादव, क्षेत्रीय लेखपाल आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in