अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा की पुस्तक ‘अखिलामृतम’ का बीएचयू में हुआ विमोचन

actor-akhilendra-mishra39s-book-39akhilamritam39-released-in-bhu
actor-akhilendra-mishra39s-book-39akhilamritam39-released-in-bhu

वाराणसी, 11 फरवरी (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संगीत एवं मंच कला संकाय में गुरुवार को फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा की पुस्तक ‘अखिलामृतम’ का विमोचन हुआ। वहीं, अभिनेता अखिलेंद्र, लेखक-कवि डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह व उनकी पत्नी डॉ. रंजीता सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीनों अतिथियों ने छात्रों के सामने अपने जीवन-संघर्ष को बेहद विनम्रता से साझा किया। अखिलेंद्र ने बताया कि कैसे सिवान बिहार से मुम्बई मायानगरी में पहुंचे और कैसे अपनी मजबूत पहचान बनाई। 1990 के दशक में दूरदर्शन के धारावाहिक चंद्रकांता में अपने किरदार और 1999 में फिल्म सरफरोश में मिर्ची सेठ का रोल कर चर्चा में रहने वाले अखिलेन्द्र ने अपने परिवार की स्थिति और अपने जीवन में आने वाली तमाम कठिनाइयों को भी बताया। वहीं, डॉ कुमार विमलेंदु ने अपने बीएचयू के दिनों को याद किया। उन्होंने संकाय के सभी छात्र-छात्राओं से गुरुओं का आदर और सम्मान करने की सीख भी दी। इसके पहले संकाय प्रमुख डॉ राजेश शाह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ संगीता पंडित, डॉ राम शंकर, डॉ कुमार अमरीश चंचल, प्रो. रेवती साकलकर के साथ संकाय के विभिन्न विभागों के शोध छात्रों की उपस्थिति रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in