activists-suggested-minister-nandi-to-hold-camp-and-get-vaccination-registration
activists-suggested-minister-nandi-to-hold-camp-and-get-vaccination-registration

कार्यकर्ताओं ने मंत्री नन्दी को कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कराने का दिया सुझाव

प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री व नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को आज वर्चुअल संवाद के दौरान बताया कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। उन्हें जानकारी भी नहीं है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें। इस समस्या के समाधान के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाने का सुझाव दिया। सोमवार को मंत्री नन्दी ने चौक मंडल के सेक्टर अहियापुर, मालवीय नगर एवं मुट्ठीगंज मंडल के सेक्टर संयाजक, वार्ड अध्यक्ष, सचिव एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। जिसमें कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने, गाइडलाइन का पालन कराने और हरसंभव मदद किए जाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वर्तमान समय में शहर की स्थिति के साथ तमाम विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। शहर में लगातार हो रहे सफाई कार्य एवं सेनेटाईजेशन कार्य की सराहना की गई। वहीं वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कराने व अधिक से अधिक लोगों तक इसका फायदा पहुंचाने की बात कही गई। मंत्री नन्दी ने कोरोना संक्रमण काल में भी सेवा ही संगठन अभियान के तहत जरूरतमंदों की सेवा में लगे कार्यकर्ताओं के प्रयास की सराहना की। कहा कि हर किसी की जिम्मेदारी है कि जितना बन सके, लोगों की मदद जरूर करें। संवाद में मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, चौक मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, पार्षद ओपी द्विवेदी, सुमित वैश्य, शंभू शरण श्रीवास्तव, जीतेंद्र सारस्वत, गौरव बाजपेयी, धीरज केसरवानी, विपिन चोपड़ा, राजेश शर्मा, संजीव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, राजीव कुमार, मनोज केसरवानी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in