action-will-be-taken-against-the-vendors-who-sell-at-a-rate-higher-than-the-stamp-price
action-will-be-taken-against-the-vendors-who-sell-at-a-rate-higher-than-the-stamp-price

स्टाम्प मूल्य से अधिक दर पर विक्रय करने वाले वेण्डरों पर होगी कार्यवाही

सभी उप जिलाधिकारी इस सम्बंध में करें कार्यवाही : जिलाधिकारी देवरिया, 12 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार को सभी उप जिलाधिकारियों को स्टाम्प मूल्य से अधिक दर विक्रय करने वाले वेण्डरों पर कार्यवाही का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह शिकायत मिल रही है कि जनपद में कुछ स्टाम्प वेण्डरों द्वारा स्टाम्प मूल्य से अधिक दर पर स्टाम्प बेचा जा रहा है। जबकि इस सम्बंध में शासन का स्पष्ट निर्देश है कि जितने रुपये का स्टाम्प होगा, उतने रुपये में ही स्टाम्प बेचा जाएगा। मूल्य से अधिक दर पर स्टाम्प को बेचना दण्डनीय अपराध है। उन्होने स्टाम्प वेण्डरों को आगाह करते हुए कहा है कि वे स्टाम्प मूल्य से अधिक दर कदापि न लें। अन्यथा उन पर कार्यवाही करने के साथ ही उनके लाइसेन्स निरस्त किये जायेगें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने तहसील के अन्तर्गत ऐसे कार्यों में लिप्त स्टाम्प वेण्डरों की जांच करा कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही करें एवं उनके लाईसेन्स निरस्त करते हुए आख्या उपलब्ध करायें। एसडीएम सदर को उन्होंने तहसील परिसर के अलावा कलक्ट्रेट एवं दीवानी परिसर के स्टाम्प वेन्डरों का जांच कर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in