action-taken-on-people-walking-without-masks-in-kanpur-central-penalty-imposed
action-taken-on-people-walking-without-masks-in-kanpur-central-penalty-imposed

कानपुर सेंट्रल में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर हुई कार्यवाही, अर्थदंड वसूला

कानपुर, 24 मई (हि. स.)। कोरोना संक्रमण का कहर अभी खत्म भी नहीं हो पाया है कि लापरवाह लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क व बिना किसी के कारण घूमने में मशगूल है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए कानपुर सेंट्रल में रेलवे विभाग इन लोगों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। जिसमें कि मई माह में अभी तक कुल 217 लोगों से 52800 रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया। ये जानकारी कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी है। डिप्टी सीटीएम का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में आई दूसरी लहर को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे लगातार यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए उन्हें मास्क पहनने व स्टेशन परिसर में बिना वजह घूमने को लेकर लगातार सतर्क कर रहा है। लेकिन कुछ यात्रियों के मास्क न पहनने की वजह से खतरा अन्य यात्रियों के लिए भी बढ़ सकता है। इन्ही कारणों को देखते हुए सोमवार को रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने चेकिंग अभियान चलाते हुए चार व्यक्तियों पर कार्यवाही की साथ उनसे अर्थदंड के रूप में पांच-पांच सौं रुपए का जुर्माना उन लोगों से वसूला गया है। उनका कहना है कि ये सभी व्यक्ति बिना मास्क परिसर में घूम रहे थे। डिप्टी सीटीएम ने बताया कि हमारी रेलवे टीम के सदस्य लगातार यात्रियों को एनाउंसमेंट के द्वारा भी सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in