Action started on illegal coaching
Action started on illegal coaching

अवैध संचालित कोचिंगों पर कार्रवाई शुरू

प्रयागराज, 02 जनवरी (हि.स)। नगर के मनमोहन पार्क चौराहे एवं लक्ष्मी टाकीज के पास अवैध रूप से संचालित एक कोचिंग संस्थान की दोनों शाखाओं को सह जिला विद्यालय निरीक्षक बी.एस यादव ने शनिवार को सील कर दिया। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में जनपद के कोचिंग संस्थाओं के संचालकों की एक बैठक आज शनिवार को सायं चार बजे हुई। जिसमें कोचिंग संचालकों को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक आर.एन विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद में संचालित ऐसे कोचिंग संस्थान जिनके द्वारा पंजीकरण नहीं कराया गया है अथवा निर्धारित मानक पूर्ण नहीं है, उनके विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। किसी भी दशा में नियमों के विपरीत कोचिंग संचालन की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी। बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी कोचिंग संस्थानों को निर्धारित मानक पूर्ण करते हुए उ.प्र कोचिंग विनियमन अध्यादेश 2002 में दी गयी व्यवस्था का अनुपालन करना ही होगा। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सुरक्षात्मक उपायों का पालन कोचिंग संस्थानों द्वारा अनिवार्य है। निरीक्षण में दोषी पाये जाने वाले कोचिंग संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in