Action on three block mission managers if bogus progress is found in the review
Action on three block mission managers if bogus progress is found in the review

समीक्षा में बोगस प्रगति पाये जाने पर तीन ब्लाक मिशन मैनेजरों पर कार्रवाई

-सीडीओ ने प्रतिकूल प्रविष्ट देने के साथ ही एक मैनेजर की रोका मानदेय हमीरपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने सोमवार को एनआरएलएम योजना की समीक्षा बैठक में बोगस प्रगति पाये जाने पर तीन ब्लाक मिशन मैनेजरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि दी है, वहीं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर एक ब्लाक मिशन मैनेजर का मानदेय रोकने के आदेश दिये गये है। हमीरपुर के कुछेछा स्थित विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य ने एनआरएलएम योजना की समीक्षा की। समीक्षा में कार्यक्रमों की प्रगति खराब पाये जाने पर उन्होंने ब्लाक मिशन मैनेजरों को फटकार लगायी है। ब्लाक मिशन मैनेजर रीना, रमेश चन्द्र व देवेन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुये सीडीओ ने प्रतिकूल प्रविष्ट दी जबकि समीक्षा बैठक से नदारत रहने पर ब्लाक मिशन मैनेजर देवेन्द्र सिंह की एक दिन का मानदेय रोकने के आदेश दिये गये है। सीडीओ ने एनआरएलएम योजना में अच्छा काम करने पर बीएमएम ब्रजेश कुमार, प्रमोद कुमार, आशुतोष सिंह, कु.सरोज व मयंक सिंह की प्रशंसा करते हुये प्रशस्त पत्र देने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिस मैनेजर की प्रगति खराब है वह 15 दिन के अंदर प्रगति में सुधार लाये वर्ना उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त स्वरोजगार को निर्देश देते हुये कहा कि योजना की समीक्षा नियमित रूप से करे और प्रगति में गुणात्मक सुधार लाये। यदि इसके बावजूद प्रगति में सुधार नहीं होता तो सम्बन्धित ब्लाक मिशन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in