acharya-narendra-dev-and-csa-university-should-get-100-percent-corona-vaccination-governor
acharya-narendra-dev-and-csa-university-should-get-100-percent-corona-vaccination-governor

आचार्य नरेन्द्र देव और सीएसए विश्वविद्यालय शत प्रतिशत कराये कोरोना टीकाकरण : राज्यपाल

— नियमानुसार शैक्षणिक स्टॉफ की समय से की जाए भर्ती कानपुर, 21 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण विकल्प है। ऐसे में जरुरी है कि सभी विश्वविद्यालय अपने स्टॉफ का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें। हालांकि आज की बैठक में आचार्य नरेन्द्र देव और सीएसए विश्वविद्यालय शामिल हैं। इसलिए अभी इन्ही को सख्त निर्देश दिया गया है। यह भी ध्यान रखा जाए कि शैक्षणिक कार्य में कहीं भी कमजोर कड़ी न हो। इसके लिए खाली शैक्षणिक पदों का जल्द से जल्द नियमानुसार भरा जाये। यह बातें सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दोनों विश्वविद्यालयों की आनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान कही। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या और चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर की आनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि समस्त स्टाफ, छात्रों तथा परिजनों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराया जाना है। महिला अध्ययन केन्द्र ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनायें। विश्वविद्यालय ऑडिट आपत्तियों का नियमानुसार समयबद्ध निस्तारण करें। कुलपति अपने अधिकारों को जानें तथा तदनुसार कार्य करें। कुलपति वित्तीय नियमों का भलीभांति अध्ययन करें, साथ ही कृषि विश्वविद्यालय आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दें, जिससे किसानों की आमदनी बढ़े और उनके खेतों की उर्वरक क्षमता कमजोर न हो सके। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती, विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र प्रारम्भ करने, ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण, उपाधियों का समयबद्ध वितरण, महिला उत्थान की गतिविधियों, निर्माण कार्यों आदि पर विस्तृत चर्चा की। कुलाधिपति ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक पदों पर यथाशीघ्र भर्ती के लिये चयन प्रक्रिया के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार विज्ञापन प्रकाशित करायें तथा प्रकाशित विज्ञापन में चयन प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी उल्लिखित हो। राज्यपाल ने रिक्त पदों पर स्पष्ट ब्यौरा उपलब्ध न करा पाने के कारण कड़ी नाराजगी जताई। राज्यपाल ने ऑडिट आपत्तियों पर चर्चा करते हुये उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए तथा विश्वविद्यालय में लेखा कार्यों के लिये बनाये गये 130 खातों को कम करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा की अनुपयोगी खाते तत्काल बंद कर दिये जायें, अनिवार्य रुप से कैश बुक भरी जाये तथा बैलेंस सीट भी तैयार की जाये। कुलाधिपति ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय आर्गेनिक खेती को बढ़ावा दें तथा विश्वविद्यालय दुग्धशाला की आय बढ़ाने के समुचित उपाय करें। राज्यपाल ने महिला उत्थान के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए दोनों विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए कि महिला उत्थान केंद्र औपचारिक केन्द्र बन कर न रह जाये। विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के झोपड़पट्टी, गांव या नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं के महिला एवं बालिका समूहों को बनाकर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आर्थिक स्वावलंबन तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रेरित करें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in