abvp-will-organize-health-camp-under-bhel-and-hansari-service-settlements-under-quotmedivisionquot
abvp-will-organize-health-camp-under-bhel-and-hansari-service-settlements-under-quotmedivisionquot

अभाविप “मेडिविजन” के तहत भेल व हंसारी की सेवा बस्तियों में आयोजित करेगा स्वास्थ शिविर

झांसी, 09 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने मेडिकल छात्रों के आयाम मेडिविजन के अंतर्गत 15 से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर भेल व हंसारी के निकट सेवा बस्तियों के पास लगाया जाएगा। अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने पैरामेडिकल में अभाविप इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सेंगर एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। विभाग संगठन मंत्री ने कहा की विद्यार्थी परिषद सदैव से ही शिक्षा के साथ ही छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवाभाव की भावना को जागृत करने का कार्य करती है। शिक्षा का उद्देश्य केवल अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करना नहीं है। हम समाज के बड़े वर्ग के लिए किस प्रकार उपयोगी हो सकते हैं इसके लिए प्रयास करना है। मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे ऐसे ही छात्रों के लिए अभाविप का मेडिविजन आयाम है। इसका उदेश्य ही छात्रों में संवेदना एवं सेवा भाव की भावना का सृजन करना है। इसी क्रम में मेडिविजन आयाम के पैरामेडिकल के लगभग 100 छात्र सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएंगे। सीमित साधनों में जो भी संभव हो सकेगा वह किया जाएगा। इस अवसर पर इकाई प्रमुख सहदेव, विशाल पाल के साथ अनेक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in