abir-gulal-fiercely-blow-classmates-after-25-years-at-holi-meet
abir-gulal-fiercely-blow-classmates-after-25-years-at-holi-meet

होली मिलन समारोह में 25 साल बाद मिले सहपाठियों ने जमकर उड़ाएं अबीर-गुलाल

वाराणसी, 04 अप्रैल (हि.स.)। मिर्जामुराद क्षेत्र के खोचवां (रूपापुर) गांव स्थित बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय में रविवार को अलग नजारा रहा। लगभग 25 साल बाद मिले सहपाठियों की खुशी महाविद्यालय परिसर में आयोजित पुरातन छात्र समागम व होली मिलन समारोह में देखते ही बन रही थी। युवावस्था के दोस्तों को अधेड़ देख पुरातन छात्र मिले तो एक-दूसरे को देखते ही रह गए। दोस्तों के माथे पर गुलाल का टीका लगाने के बाद गले मिल बधाई दी और एक दूसरे पर अबीर-गुलाल उड़ाए। फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजी और ठहाके लगे। सम्मेलन में पुरातन छात्रों ने संघर्षों को भी बताया। इस होली मिलन समारोह की बुनियाद एक सेवानिवृत फौजी ने रखी। देश की सरहदों की रखवाली और दुश्मनों से लड़ने के बाद फौजी जब रिटायर्ड होकर अपने गांव रूपापुर लौट कर आया तो उसके मन में जनता इंटर कालेज (खोचवां) में इंटर की कक्षा में साथ पढ़ने वाले सहपाठियों की याद आई। सेवा निवृत फौजी डीके सिंह उर्फ प्रदीप की पहल पर पुरातन छात्र समागम व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पुराने छात्र जो अब बैंक अधिकारी, डाक्टर, शिक्षक, वकील, पुलिस, पत्रकार सहित अन्य पेशे से जुड़े है। उत्साह के साथ शामिल हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार गौतम ने सभी सहपाठियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संचालन शैलेंद्र सिंह 'पिन्टू' ने किया। होली मिलन में दिनेश सिंह, राजातालाब तहसील बार के महामंत्री अधिवक्ता नन्द किशोर सिंह पटेल, डा. अखिलेश सिंह, डा.चन्द्रशेखर मौर्य, दीनदयाल विश्वकर्मा, लाल प्रताप उर्फ बबलू सिंह, अनिल चौबे, बालता पटेल, आशुतोष उपाध्याय, प्रवीण सिंह, प्रदीप पांडेय, संजय सिंह आदि पुरातन छात्र उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in