a-unique-initiative-by-dm-of-ballia-rangoli-is-adorned-on-republic-day
a-unique-initiative-by-dm-of-ballia-rangoli-is-adorned-on-republic-day

बलिया के डीएम की अनोखी पहल, गणतंत्र दिवस पर रंगोली से सज रहे चौराहे

- रंगोली से चौराहों की सुंदरता में और आएगी भव्यता - टीडी कालेज चौराहे पर डीएम ने पेंटिंग कर अभियान का किया शुभारंभ बलिया, 24 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी चौराहों को आकर्षक बनाने की पहल जिला प्रशासन ने की है। चौराहों पर लगी महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई कराने के बाद रंगोली से सजाया जा रहा है। जिलाधिकारी एसपी शाही ने रविवार को टीडी कालेज चौराहे पर रंगोली बनाकर रंगोली की शुरूआत की। उनके साथ-साथ नगरपालिका चेयरमैन अजय कुमार और यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी ने भी कलर पेंटिंग कर इस अभियान का हिस्सा बने। कला शिक्षक इफ्तेखार खां की देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा यह रंगोली बनाई जा रही है। शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी ने नया चौक चौराहा, ओकडेनगंज, रेलवे स्टेशन होकर कुंवर सिंह चौराहे पर गए और देखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चौराहे पर साफ-सफाई रख कर हम महापुरुषों का सम्मान कायम रख सकते हैं। जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी और नगरपालिका की जिम्मेदारी है कि इन चौराहों पर सफाई बनी रहे। एक बार फिर दोहराया कि कोई पोस्टर बैनर चिपकाए तो सख्ती से कार्रवाई हो। बर्रेबोझ परिषदीय स्कूल से होगा मुहिम का शुभारंभ जनपद में संचालित 'हमारी पाठशाला-हमारी विरासत' मुहिम के अंतर्गत स्कूलों पर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत रसड़ा ब्लॉक के बर्रेबोझ परिषदीय विद्यालय से होगा। सोमवार को वहां होने वाले कार्यक्रम में उसी विद्यालय के पढ़े छात्र वर्तमान में राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी के कुलपति कामेश्वर सिंह, डीएम श्रीहरि प्रताप शाही व बीएसए शिवनारायन सिंह अतिथि के रूप में रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in