a-man-who-blackened-remedesivir-was-arrested-105-injections-recovered
a-man-who-blackened-remedesivir-was-arrested-105-injections-recovered

रेमेडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले युवक गिरफ्तार, 105 इंजेक्शन बरामद

गौतमबुद्धनगर, 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमित मरीजों को लगने वाला इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले एक युवक को नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 105 रेमडेसिविर के इंजेक्शन बरामद हुआ है। डीसीपी क्राइम अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक का नाम रचित घई है। वह मूलरुप से दिल्ली का निवासी है और नोएडा के सेक्टर-168 में किराये के मकान में रहता है। उसके पास से बरामद इंजेक्शन को व जरूरतमंदों 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपये में बेचता था। आरोपित युवक के पास से सेंट्रो कार और एक लाख 54 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित नोएडा में रहकर रेमडेसीविर इंजेक्शन की धड़ल्ले से कालाबाजारी कर रहा था। यह इंजेक्शन की खेप दिल्ली और चंडीगढ़ से लेकर आया था। उससे पूछताछ की जा रही है कि अभी तक उसने किन-किन लोगों को यह इंजेक्शन बेचे हैं। साथ ही दिल्ली व चंडीगढ़ से किन लोगों से इंजेक्शन खरीद कर लाया था, इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in