a-large-number-of-bsp-leaders-gave-mass-resignation-in-support-of-ram-achal
a-large-number-of-bsp-leaders-gave-mass-resignation-in-support-of-ram-achal

राम अचल के समर्थन में बड़ी संख्या में बसपा नेताओं ने दिया सामूहिक त्यागपत्र

अम्बेडकर नगर, 08 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी से पूर्व मंत्री व अकबरपुर के विधायक राम अचल राजभर को निष्कासित किए जाने के बाद सात जून को उनके द्वारा समर्थकों की बुलाई गई बैठक का परिणाम मंगलवार आठ जून को सामने आ ही गया। राम अचल राजभर के समर्थन में बसपा के 70 पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से बसपा से त्यागपत्र दे दिया, जिसे जिले में बसपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। त्यागपत्र देने वालों में अकबरपुर विधान सभा क्षेत्र के 32 सेक्टर अध्यक्ष भी शामिल हैं। इसके अलावा वैश्य समाज, नाई समाज, प्रजापति समाज, राजभर समाज, कुर्मी समाज, गौड़ समाज समेत अन्य समाज के जिला संयोजको ने भी अपने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इसके अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस त्याग पत्र के साथ ही जिले में बहुजन समाज पार्टी के जनपद स्तरीय नेताओं की संख्या में काफी कमी हो गई है तथा एक बार संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश करनी होगी। इसी बीच पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने भी आगामी 11 जून को कटेहरी में समर्थकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि राम अचल राजभर की तर्ज पर लालजी वर्मा भी अपने समर्थकों से आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो यह दोनों नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होकर अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in