a-failed-government-demolished-a-hundred-year-old-mosque-with-the-aim-of-spreading-religious-hatred---ajay-lallu
a-failed-government-demolished-a-hundred-year-old-mosque-with-the-aim-of-spreading-religious-hatred---ajay-lallu

हर मोर्चे पर विफल सरकार धार्मिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से सौ वर्ष पुरानी मस्जिद को ढहाया- अजय लल्लू

बाराबंकी, 20 मई (हि.स.)। जनपद में करीब सौ वर्ष पुरानी मस्जिद ढहाए जाने का प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जहां समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। वहीं स्थानीय लोगों से वार्ता करने जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , पीएल पुनिया और नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिला व पुलिस ने मुख्यालय के पास ही सभी को हिरासत में लेकर उन्हें एक मैदान में बैठा दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओ की उपजिलाधिकारी से तीखी बहस भी हुई। रामसनेही घाट में पिछले दिनों सौ वर्ष पुरानी मस्जिद तोड़े जाने का विवाद अब गर्माता जा रहा है। आज सबेरे ही समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। ऐसे में देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर अपना एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर लोगों से बातचीत करने के लिए पहुंचा। इस प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता पीएल पुनिया और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित स्थानीय नेता शामिल थे। लखनऊ से चला यह प्रतिनिधि मण्डल रामसनेही घाट मौके पर पहुंचता उससे पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यालय के करीब ही उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान उनकी उपजिलाधिकारी से तीखी बहस हुई। मगर प्रशासन ने उन्हें आगे जाने नही दिया। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जिला मुख्यालय के एक मैदान में बैठा दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और इलाज के आभाव में मर रहे हैं। लोगों का इस सरकार से भरोसा उठ चुका है। सरकार अब धार्मिक विद्वेष फैला कर हिन्दू मुसलमान में बांट कर दोबारा सत्ता हासिल करना चाह रही है। हम चाहते है कि पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में हो और दूध का दूध पानी का पानी हो। हिरासत में लिए जाने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से वार्ता करना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हमें जाने नही दिया। अभी हम वहां जा रहे है जहां प्रशासन लेकर जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी बैठने वाली नही है और न्याय की बात करती रहेगी । हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in